1
यूहन्ना 3:16
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019
IRVUrd
“क्यूँकि ख़ुदा ने दुनियाँ से ऐसी मुहब्बत रख्खी कि उसने अपना इकलौता बेटा बख़्श दिया, ताकि जो कोई उस पर ईमान लाए हलाक न हो, बल्कि हमेशा की ज़िन्दगी पाए।
Comparar
Explorar यूहन्ना 3:16
2
यूहन्ना 3:17
क्यूँकि ख़ुदा ने बेटे को दुनियाँ में इसलिए नहीं भेजा कि दुनियाँ पर सज़ा का हुक्म करे, बल्कि इसलिए कि दुनियाँ उसके वसीले से नजात पाए।
Explorar यूहन्ना 3:17
3
यूहन्ना 3:3
ईसा ने जवाब में उससे कहा, “मैं तुझ से सच कहता हूँ, कि जब तक कोई नए सिरे से पैदा न हो, वो ख़ुदा की बादशाही को देख नहीं सकता।”
Explorar यूहन्ना 3:3
4
यूहन्ना 3:18
जो उस पर ईमान लाता है उस पर सज़ा का हुक्म नहीं होता, जो उस पर ईमान नहीं लाता उस पर सज़ा का हुक्म हो चुका; इसलिए कि वो ख़ुदा के इकलौते बेटे के नाम पर ईमान नहीं लाया।
Explorar यूहन्ना 3:18
5
यूहन्ना 3:19
और सज़ा के हुक्म की वजह ये है कि नूर दुनियाँ में आया है, और आदमियों ने तारीकी को नूर से ज़्यादा पसन्द किया इसलिए कि उनके काम बुरे थे।
Explorar यूहन्ना 3:19
6
यूहन्ना 3:30
ज़रूर है कि वो बढ़े और मैं घटूँ।
Explorar यूहन्ना 3:30
7
यूहन्ना 3:20
क्यूँकि जो कोई बदी करता है वो नूर से दुश्मनी रखता है और नूर के पास नहीं आता, ऐसा न हो कि उसके कामों पर मलामत की जाए।
Explorar यूहन्ना 3:20
8
यूहन्ना 3:36
जो बेटे पर ईमान लाता है हमेशा की ज़िन्दगी उसकी है; लेकिन जो बेटे की नहीं मानता 'ज़िन्दगी को न देखगा बल्कि उसपर ख़ुदा का ग़ज़ब रहता है।”
Explorar यूहन्ना 3:36
9
यूहन्ना 3:14
और जिस तरह मूसा ने पीतल के साँप को वीराने में ऊँचे पर चढ़ाया, उसी तरह ज़रूर है कि इब्न — ए — आदम भी ऊँचे पर चढ़ाया जाए
Explorar यूहन्ना 3:14
10
यूहन्ना 3:35
बाप बेटे से मुहब्बत रखता है और उसने सब चीज़ें उसके हाथ में दे दी है।
Explorar यूहन्ना 3:35
Inicio
Biblia
Planes
Vídeos