1
मारकुस 15:34
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
दोपहर तीन बजे येशु ने ऊंचे स्वर से पुकारा, “एलोई! एलोई! लमा सबकतानी?” इसका अर्थ है : “हे मेरे परमेश्वर! हे मेरे परमेश्वर! तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?”
Comparar
Explorar मारकुस 15:34
2
मारकुस 15:39
जो रोमन शतपति येशु के सामने खड़ा था, वह उन्हें इस प्रकार प्राण त्यागते देख कर बोल उठा, “निश्चय ही, यह मनुष्य परमेश्वर का पुत्र था।”
Explorar मारकुस 15:39
3
मारकुस 15:38
मन्दिर का परदा ऊपर से नीचे तक फट कर दो टुकड़े हो गया।
Explorar मारकुस 15:38
4
मारकुस 15:37
तब येशु ने ऊंचे स्वर से पुकार कर प्राण त्याग दिये।
Explorar मारकुस 15:37
5
मारकुस 15:33
दोपहर होने पर समस्त पृथ्वी पर अंधेरा छा गया और तीन बजे तक बना रहा।
Explorar मारकुस 15:33
6
मारकुस 15:15
तब पिलातुस ने भीड़ को संतुष्ट करने की इच्छा से बरअब्बा को मुक्त कर दिया और येशु को कोड़े लगवा कर क्रूस पर चढ़ाने के लिए सैनिकों के हवाले कर दिया।
Explorar मारकुस 15:15
Inicio
Biblia
Planes
Vídeos