1
उत्पत्ति 18:14
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
क्या प्रभु के लिए कोई कार्य असम्भव है? मैं निर्धारित समय पर वसन्त ऋतु में तेरे पास वापस आऊंगा, और सारा को पुत्र उत्पन्न होगा।’
Comparar
Explorar उत्पत्ति 18:14
2
उत्पत्ति 18:12
अतएव सारा अपने मन में हंसकर बोली, ‘मैं बूढ़ी हो गयी हूँ। मेरे स्वामी वृद्ध हैं। क्या इसके पश्चात् भी मुझे सहवास का आनन्द प्राप्त होगा?’
Explorar उत्पत्ति 18:12
3
उत्पत्ति 18:18
जबकि वह एक महान् और शक्तिशाली राष्ट्र बनेगा? पृथ्वी के समस्त राष्ट्र उसके द्वारा मुझसे आशिष पाएँगे।
Explorar उत्पत्ति 18:18
4
उत्पत्ति 18:23-24
अब्राहम ने पास आकर कहा, ‘स्वामी, क्या तू निश्चय ही दुराचारियों के साथ धार्मिकों को नष्ट करेगा? मान ले, वहाँ नगर में पचास धार्मिक हों। तो क्या तू उस स्थान को नष्ट करेगा, और उन पचास धार्मिकों के कारण उसे क्षमा नहीं करेगा, जो उसमें हैं?
Explorar उत्पत्ति 18:23-24
5
उत्पत्ति 18:26
प्रभु ने कहा, ‘यदि मुझे सदोम नगर में पचास धार्मिक मिलेंगे तो उनके कारण मैं समस्त स्थान को क्षमा करूँगा।’
Explorar उत्पत्ति 18:26
Inicio
Biblia
Planes
Vídeos