1
उत्पत्ति 43:23
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
उसने कहा, ‘निश्चिन्त रहो, मत डरो। तुम्हारे परमेश्वर, तुम्हारे पिता के परमेश्वर ने बोरों में तुम्हारे लिए धन रखा होगा। मुझे तो तुम्हारी रकम मिल गई थी।’ तत्पश्चात् वह शिमोन को निकाल कर उनके पास लाया।
አወዳድር
{{ጥቅስ}} ያስሱ
2
उत्पत्ति 43:30
यूसुफ शीघ्रता से उठा; क्योंकि अपने छोटे भाई के कारण उसका हृदय भर आया था। उसने एकान्त में आँसु बहाने के लिए स्थान खोजा। वह अपने कक्ष में आया और वहाँ रो पड़ा।
ቤት
መጽሐፍ ቅዱስ
እቅዶች
ቪዲዮዎች