1
निर्गमन 35:30-31
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
मूसा ने इस्राएली समाज से कहा, ‘देखो, प्रभु ने यहूदा-कुल के बसलएल को, जो ऊरी का पुत्र और हूर का पौत्र है, विशेष रूप से मनोनीत किया है। प्रभु ने उसे अपने आत्मा से, बुद्धि, प्रवीणता, ज्ञान और शिल्प-कौशल से परिपूर्ण किया है
አወዳድር
{{ጥቅስ}} ያስሱ
2
निर्गमन 35:35
प्रभु ने उनके हृदय में बुद्धि का प्रकाश भरा है कि वे उन सब कार्यों को करें, जिन्हें कुशल कारीगर, अभिकल्पी और नीले, बैंजनी और लोहित रंग के वस्त्रों पर, पतले सूत से बुने हुए कपड़ों पर बेल-बूटा काढ़ने वाले करते हैं, अथवा जिनको कोई भी बुनकर, कामगार या कुशल अभिकल्पी करता है।
ቤት
መጽሐፍ ቅዱስ
እቅዶች
ቪዲዮዎች