1
निर्गमन 20:2-3
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
‘मैं प्रभु, तेरा परमेश्वर हूं, जो तुझे मिस्र देश से, दासत्व के घर से बाहर निकाल लाया। तू मेरे अतिरिक्त किसी और को ईश्वर नहीं मानना।
አወዳድር
{{ጥቅስ}} ያስሱ
2
निर्गमन 20:4-5
‘तू अपने लिए कोई मूर्ति न बनाना और न किसी प्राणी अथवा वस्तु की आकृति बनाना, जो ऊपर आकाश में अथवा नीचे धरती पर या धरती के नीचे जल में है। तू झुककर उनकी वन्दना न करना और न उनकी सेवा करना; क्योंकि मैं तुम्हारा प्रभु परमेश्वर, ईष्र्यालु ईश्वर हूं। जो मुझसे घृणा करते हैं, उनके अधर्म का दण्ड मैं तीसरी और चौथी पीढ़ी तक उनकी संतान को देता रहता हूं।
3
निर्गमन 20:12
‘अपने माता-पिता का आदर कर जिससे तेरी आयु उस भूमि पर दीर्घ हो सके जिसे तेरा प्रभु परमेश्वर तुझे प्रदान कर रहा है।
4
निर्गमन 20:8
‘विश्राम दिवस को पवित्र मानने के लिए स्मरण रखना।
5
निर्गमन 20:7
‘तू अपने प्रभु परमेश्वर का नाम व्यर्थ न लेना; क्योंकि जो व्यक्ति प्रभु का नाम व्यर्थ लेगा, उसे प्रभु निर्दोष घोषित नहीं करेगा।
6
निर्गमन 20:9-10
तू छ: दिन तक परिश्रम करना, अपने सब कार्य करना। किन्तु सातवां दिन तेरे प्रभु परमेश्वर का विश्राम दिवस है। इसलिए तू, तेरे पुत्र-पुत्री, सेवक-सेविका, तेरे पशु और तेरे नगरों में रहने वाले प्रवासी व्यक्ति उस दिन कोई कार्य न करें।
7
निर्गमन 20:17
‘तू अपने पड़ोसी के घर का लालच न करना। तू अपने पड़ोसी की पत्नी, उसके सेवक-सेविका, बैल-गधे, तथा उसकी किसी भी वस्तु का लालच न करना।’
8
निर्गमन 20:16
‘तू अपने पड़ोसी के विरुद्ध झूठी साक्षी न देना।
9
निर्गमन 20:14
‘तू व्यभिचार न करना।
10
निर्गमन 20:13
‘तू हत्या न करना।
11
निर्गमन 20:15
‘तू चोरी न करना।
ቤት
መጽሐፍ ቅዱስ
እቅዶች
ቪዲዮዎች