1
निर्गमन 14:14
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
प्रभु तुम्हारे लिए युद्ध करेगा। तुम केवल शान्त रहो।’
አወዳድር
{{ጥቅስ}} ያስሱ
2
निर्गमन 14:13
मूसा ने इस्राएलियों से कहा, ‘मत डरो! निश्चिन्त खड़े रहो, और प्रभु का उद्धार-कार्य देखो, जिसे वह आज तुम्हारे लिए करेगा। जिन मिस्र-निवासियों को आज तुम देख रहे हो, उन्हें फिर कभी नहीं देखोगे।
3
निर्गमन 14:16
अपनी लाठी उठा। अपना हाथ समुद्र की ओर फैला और उसे दो भागों में विभाजित कर जिससे इस्राएली समुद्र के मध्य सूखी भूमि पर जा सकें।
4
निर्गमन 14:31
जब इस्राएलियों ने मिस्र-निवासियों के विरुद्ध किए गए प्रभु के भुजबल के महान कार्य को देखा, तब वे प्रभु से डरने लगे। उन्होंने प्रभु और उसके सेवक मूसा पर विश्वास किया।
ቤት
መጽሐፍ ቅዱስ
እቅዶች
ቪዲዮዎች