आगमन आओ हम उसको सराहें

20天
आगमन चार सप्ताह की एक योजना है जिसका उद्देश्य हमारे जीवन के उद्धारकर्ता के आने की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करना है। इस अध्ययन में मत्ती और लूका की चार कहानियां शामिल हैं। हम यीशु मसीह के जन्म की , परमेश्वर की दिव्य योजना को सीखते और अनुभव करते हैं यदि हम इन घटनाओं के समय उपस्थित होते तो कैसा होता ?
इस योजना को तैयार करने के लिए हम Neighbor Bible Studies (NBS2GO), Joan Parsons, और Rebecca Davie को धन्यवाद देना चाहते हैं. और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.nbs2go.com/index.php/youversion-subscriber-welcome/