1
पैदाइश 6:3
किताब-ए-मुक़द्दस, उर्दू हमअस्र तरजुमा
URHCV
जब औरत ने देखा के उस दरख़्त का फल खाने के लिये अच्छा और देखने में ख़ुशनुमा और हिक्मत पाने के लिये ख़ूब मालूम होता है, तो उस ने उस में से ले कर खाया और अपने ख़ाविन्द को भी दिया, जो उस के साथ था और उस ने भी खाया।
对照
探索 पैदाइश 3:6
2
पैदाइश 1:3
याहवेह ख़ुदा ने जितने जंगली जानवर बनाये थे, सांप उन सब से अय्यार था। उस ने औरत से कहा, “क्या वाक़ई ख़ुदा ने फ़रमाया है के तुम बाग़ के किसी दरख़्त का फल न खाना?”
探索 पैदाइश 3:1
3
पैदाइश 15:3
और मैं तेरे और औरत के दरमियान, और तेरी नस्ल और उस की नस्ल के दरमियान; अदावत डालूंगा; वह तेरा सर कुचलेगा, और तू उस की एड़ी पर काटेगा।”
探索 पैदाइश 3:15
4
पैदाइश 16:3
फिर ख़ुदा ने औरत से फ़रमाया, “मैं तुम्हारे दर्द-ए-हमल को बहुत बढ़ाऊंगा; तू दर्द के साथ बच्चे जनेगी। और तेरी रग़बत अपने ख़ाविन्द की तरफ़ होगी, और वह तुझ पर हुकूमत करेगा।”
探索 पैदाइश 3:16
5
पैदाइश 19:3
तुम अपने माथे के पसीने की रोटी खाओगे: जब तक के तुम ज़मीन में फिर लौट न जाओ, इसलिये के तुम उसी में से निकाले गये हो; क्यूंके तुम ख़ाक हो और ख़ाक ही में फिर लौट जाओगे।”
探索 पैदाइश 3:19
6
पैदाइश 17:3
और ख़ुदा ने आदम से फ़रमाया, “चूंके तुम ने अपनी बीवी की बात मानी और उस दरख़्त का फल खाया, ‘जिसे खाने से मैंने मना किया था,’ “इसलिये ज़मीन तुम्हारे सबब से मलऊन ठहरी, तुम मेहनत और मशक़्क़त कर के उम्र भर उस की पैदावार खाते रहोगे।
探索 पैदाइश 3:17
7
पैदाइश 11:3
और याहवेह ने फ़रमाया, “तुम्हें किस ने बताया के तुम नंगे हो? क्या तुम ने उस दरख़्त का फल खाया है, जिसे खाने से मैंने तुम्हें मना किया था?”
探索 पैदाइश 3:11
8
पैदाइश 24:3
आदम को निकाल देने के बाद ख़ुदा ने बाग़-ए-अदन के मशरिक़ की तरफ़ करूबियों को और चारों तरफ़ घूमने वाली शोला ज़न तलवार को रखा ताके वह ज़िन्दगी के दरख़्त की तरफ़ जाने वाले रास्ते की हिफ़ाज़त करें।
探索 पैदाइश 3:24
9
पैदाइश 20:3
आदम ने अपनी बीवी का नाम हव्वा रखा, इसलिये के वह तमाम ज़िन्दों की मां है।
探索 पैदाइश 3:20
主页
圣经
计划
视频