रोमियों 8:16-17
रोमियों 8:16-17 HINCLBSI
यह आत्मा स्वयं हमें आश्वासन देता है कि हम सचमुच परमेश्वर की सन्तान हैं। यदि हम सन्तान हैं, तो हम विरासत के अधिकारी भी हैं—हां, परमेश्वर के उत्तराधिकारी, वरन् मसीह के सह-उत्तराधिकारी। केवल एक शर्त है कि हम मसीह के साथ दु:ख सहें, जिससे हम उनके साथ महिमान्वित भी हों।





