उत्‍पत्ति 47:5-6

उत्‍पत्ति 47:5-6 HINCLBSI

फरओ ने यूसुफ से कहा, ‘तुम्‍हारे पिता और भाई तुम्‍हारे पास आए हैं। मिस्र देश तुम्‍हारे सम्‍मुख है। अपने पिता और भाइयों को मिस्र देश की सर्वोत्तम भूमि पर बसाओ। उन्‍हें गोशेन प्रदेश में रहने दो। यदि तुम जानते हो कि उनमें परिश्रमी पुरुष हैं तो उन्‍हें मेरे पशुओं के अधिकारी नियुक्‍त कर दो।’