1 कुरिन्थियों 12:17-19

1 कुरिन्थियों 12:17-19 HINCLBSI

यदि सारा शरीर आँख ही होता, तो वह कैसे सुन सकता? यदि सारा शरीर कान ही होता, तो वह कैसे सूँघ सकता? वास्‍तव में परमेश्‍वर ने अपनी इच्‍छानुसार प्रत्‍येक अंग को शरीर में स्‍थान दिया है। यदि सब-के-सब एक ही अंग होते, तो शरीर कहाँ होता?