1
लूका 23:34
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
HINOVBSI
तब यीशु ने कहा, “हे पिता, इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये जानते नहीं कि क्या कर रहे हैं।” और उन्होंने चिट्ठियाँ डालकर उसके कपड़े बाँट लिए।
Ṣe Àfiwé
Ṣàwárí लूका 23:34
2
लूका 23:43
उसने उससे कहा, “मैं तुझ से सच कहता हूँ कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा।”
Ṣàwárí लूका 23:43
3
लूका 23:42
तब उसने कहा, “हे यीशु, जब तू अपने राज्य में आए, तो मेरी सुधि लेना।”
Ṣàwárí लूका 23:42
4
लूका 23:46
और यीशु ने बड़े शब्द से पुकार कर कहा, “हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूँ।” और यह कहकर प्राण छोड़ दिए।
Ṣàwárí लूका 23:46
5
लूका 23:33
जब वे उस जगह जिसे खोपड़ी कहते हैं पहुँचे, तो उन्होंने वहाँ उसे और उन कुकर्मियों को भी, एक को दाहिनी और दूसरे को बाईं ओर क्रूसों पर चढ़ाया।
Ṣàwárí लूका 23:33
6
लूका 23:44-45
लगभग दो पहर से तीसरे पहर तक सारे देश में अन्धियारा छाया रहा, और सूर्य का उजियाला जाता रहा, और मन्दिर का परदा बीच से फट गया
Ṣàwárí लूका 23:44-45
7
लूका 23:47
सूबेदार ने, जो कुछ हुआ था देखकर परमेश्वर की बड़ाई की, और कहा, “निश्चय यह मनुष्य धर्मी था।”
Ṣàwárí लूका 23:47
Ilé
Bíbélì
Àwon ètò
Àwon Fídíò