1
रोमियों 2:3-4
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
हे मनुष्य! तुम ऐसे कुकर्म करने वालों पर दोष लगाते हो और स्वयं ये ही कार्य करते हो, तो क्या तुम समझते हो कि परमेश्वर की दण्डाज्ञा से बच जाओगे? अथवा क्या तुम परमेश्वर की असीम दयालुता, सहनशीलता और धैर्य का तिरस्कार करते और यह नहीं समझते कि परमेश्वर की दयालुता तुम्हें पश्चात्ताप की ओर ले जाना चाहती है?
Ṣe Àfiwé
Ṣàwárí रोमियों 2:3-4
2
रोमियों 2:1
इसलिए, हे दूसरों पर दोष लगाने वाले! तुम चाहे जो भी हो, अक्षम्य हो। तुम दूसरों पर दोष लगाने के कारण अपने को दोषी ठहराते हो; क्योंकि तुम, जो दूसरों पर दोष लगाते हो, ये ही कुकर्म स्वयं करते हो।
Ṣàwárí रोमियों 2:1
3
रोमियों 2:11
क्योंकि परमेश्वर किसी के साथ पक्षपात नहीं करता।
Ṣàwárí रोमियों 2:11
4
रोमियों 2:13
क्योंकि व्यवस्था के सुनने वाले लोग परमेश्वर की दृष्टि में धार्मिक नहीं हैं, वरन् व्यवस्था का पालन करने वाले धार्मिक ठहराए जायेंगे।
Ṣàwárí रोमियों 2:13
5
रोमियों 2:6
वह प्रत्येक मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार फल देगा।
Ṣàwárí रोमियों 2:6
6
रोमियों 2:8
और जो लोग स्वार्थी हैं और सत्य से विद्रोह करते हुए अधर्म पर चलते हैं, ये परमेश्वर के क्रोध और प्रकोप के पात्र होंगे।
Ṣàwárí रोमियों 2:8
7
रोमियों 2:5
किन्तु तुम अपने इस हठ और अपने हृदय के अपश्चात्ताप के कारण कोप के दिन के लिए अपने विरुद्ध कोप का संचय कर रहे हो, जब परमेश्वर का निष्पक्ष न्याय प्रकट होगा।
Ṣàwárí रोमियों 2:5
Ilé
Bíbélì
Àwon ètò
Àwon Fídíò