1
मारकुस 15:34
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
दोपहर तीन बजे येशु ने ऊंचे स्वर से पुकारा, “एलोई! एलोई! लमा सबकतानी?” इसका अर्थ है : “हे मेरे परमेश्वर! हे मेरे परमेश्वर! तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?”
Ṣe Àfiwé
Ṣàwárí मारकुस 15:34
2
मारकुस 15:39
जो रोमन शतपति येशु के सामने खड़ा था, वह उन्हें इस प्रकार प्राण त्यागते देख कर बोल उठा, “निश्चय ही, यह मनुष्य परमेश्वर का पुत्र था।”
Ṣàwárí मारकुस 15:39
3
मारकुस 15:38
मन्दिर का परदा ऊपर से नीचे तक फट कर दो टुकड़े हो गया।
Ṣàwárí मारकुस 15:38
4
मारकुस 15:37
तब येशु ने ऊंचे स्वर से पुकार कर प्राण त्याग दिये।
Ṣàwárí मारकुस 15:37
5
मारकुस 15:33
दोपहर होने पर समस्त पृथ्वी पर अंधेरा छा गया और तीन बजे तक बना रहा।
Ṣàwárí मारकुस 15:33
6
मारकुस 15:15
तब पिलातुस ने भीड़ को संतुष्ट करने की इच्छा से बरअब्बा को मुक्त कर दिया और येशु को कोड़े लगवा कर क्रूस पर चढ़ाने के लिए सैनिकों के हवाले कर दिया।
Ṣàwárí मारकुस 15:15
Ilé
Bíbélì
Àwon ètò
Àwon Fídíò