1
मारकुस 11:24
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
इसलिए मैं तुम से कहता हूँ, तुम जो कुछ प्रार्थना में माँगते हो, विश्वास करो कि वह तुम्हें मिल गया है और वह तुम्हें दिया जाएगा।
Ṣe Àfiwé
Ṣàwárí मारकुस 11:24
2
मारकुस 11:23
मैं तुम लोगों से सच कहता हूँ, यदि कोई इस पहाड़ से यह कहे, ‘उठ और समुद्र में जा गिर’, और मन में सन्देह न करे, बल्कि यह विश्वास करे कि मैं जो कह रहा हूँ वह पूरा होगा, तो उसके लिए वैसा ही हो जाएगा।
Ṣàwárí मारकुस 11:23
3
मारकुस 11:25
“जब तुम प्रार्थना के लिए खड़े हो और तुम्हें किसी से कोई शिकायत हो, तो उसे क्षमा कर दो, जिससे तुम्हारा स्वर्गिक पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा कर दे।”
Ṣàwárí मारकुस 11:25
4
मारकुस 11:22
येशु ने उत्तर दिया, “परमेश्वर में विश्वास करो।
Ṣàwárí मारकुस 11:22
5
मारकुस 11:17
उन्होंने लोगों को शिक्षा देते हुए कहा, “क्या धर्मग्रन्थ में यह नहीं लिखा है : ‘मेरा घर सब जातियों के लिए प्रार्थना का घर कहलाएगा’? परन्तु तुम लोगों ने उसे लुटेरों का अड्डा बना दिया है।”
Ṣàwárí मारकुस 11:17
6
मारकुस 11:9
येशु के आगे-आगे जाने वाले और पीछे-पीछे आने वाले लोग यह नारा लगा रहे थे, “जय हो! जय हो! धन्य है वह, जो प्रभु के नाम पर आता है।
Ṣàwárí मारकुस 11:9
7
मारकुस 11:10
धन्य है हमारे पूर्वज दाऊद का आने वाला राज्य! सर्वोच्च स्वर्ग में जय हो! जय हो!”
Ṣàwárí मारकुस 11:10
Ilé
Bíbélì
Àwon ètò
Àwon Fídíò