1
उत्पत्ति 46:3
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
परमेश्वर ने कहा, ‘मैं परमेश्वर हूँ: तेरे पिता का परमेश्वर हूँ। तू मिस्र देश जाने से मत डर; क्योंकि मैं वहाँ तुझसे एक महान राष्ट्र का उद्भव करूँगा।
Ṣe Àfiwé
Ṣàwárí उत्पत्ति 46:3
2
उत्पत्ति 46:4
मैं तेरे साथ मिस्र देश जाऊंगा और वहाँ से तुझे पुन: वापस लाऊंगा। तेरी मृत्यु पर यूसुफ ही तेरी आँखें बन्द करेगा।’
Ṣàwárí उत्पत्ति 46:4
3
उत्पत्ति 46:29
यूसुफ ने अपना रथ जुतवाया, और वह अपने पिता याकूब† से भेंट करने को गोशेन प्रदेश गया। वह उनके सम्मुख गया। वह उनके गले लगकर देर तक रोता रहा।
Ṣàwárí उत्पत्ति 46:29
4
उत्पत्ति 46:30
याकूब ने यूसुफ से कहा, ‘अब मैं मर सकूँगा, क्योंकि मैंने तेरा मुख देख लिया कि तू अब तक जीवित है।’
Ṣàwárí उत्पत्ति 46:30
Ilé
Bíbélì
Àwon ètò
Àwon Fídíò