1
उत्पत्ति 42:21
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
उन्होंने आपस में कहा, ‘निस्सन्देह, हम अपने भाई यूसुफ के प्रति दोषी हैं। हमने उसकी आत्मा का कष्ट देखा था। जब उसने हमसे दया की भीख मांगी तब हमने नहीं सुना। अतएव अब यह कष्ट हम पर आया है।’
Ṣe Àfiwé
Ṣàwárí उत्पत्ति 42:21
2
उत्पत्ति 42:6
यूसुफ मिस्र देश का प्रधान मन्त्री था। वह देश के सब लोगों का अन्न-विक्रेता था। यूसुफ के भाई आए। उन्होंने भूमि की ओर सिर झुका कर यूसुफ का अभिवादन किया।
Ṣàwárí उत्पत्ति 42:6
3
उत्पत्ति 42:7
यूसुफ ने अपने भाइयों को देखकर पहचान लिया, परन्तु उनसे अपरिचित-सा व्यवहार किया। उसने उनसे कठोरता से बातें कीं। यूसुफ ने उनसे पूछा, ‘तुम लोग कहाँ से आए हो?’ वे बोले, ‘हम भोजन-सामग्री खरीदने के लिए कनान देश से आए हैं।’
Ṣàwárí उत्पत्ति 42:7
Ilé
Bíbélì
Àwon ètò
Àwon Fídíò