1
उत्पत्ति 32:28
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
तब वह बोला, ‘अब तेरा नाम याकूब न होगा, वरन् “इस्राएल” होगा; क्योंकि तूने परमेश्वर और मनुष्य से लड़कर विजय प्राप्त की है।’
Ṣe Àfiwé
Ṣàwárí उत्पत्ति 32:28
2
उत्पत्ति 32:26
उस मनुष्य ने कहा, ‘मुझे जाने दे। सबेरा हो रहा है।’ याकूब बोला, ‘जब तक तू मुझे आशीर्वाद नहीं देगा, मैं तुझे नहीं जाने दूँगा।’
Ṣàwárí उत्पत्ति 32:26
3
उत्पत्ति 32:24
याकूब अकेला रह गया। एक मनुष्य आया और वह उससे प्रात:काल तक लड़ता रहा।
Ṣàwárí उत्पत्ति 32:24
4
उत्पत्ति 32:30
याकूब ने उस स्थान का नाम ‘पनीएल’ रखा; क्योंकि उसने कहा, ‘मैंने परमेश्वर को साक्षात् देखा फिर भी मैं जीवित रहा!’
Ṣàwárí उत्पत्ति 32:30
5
उत्पत्ति 32:25
जब उस मनुष्य ने देखा कि वह याकूब को पराजित नहीं कर सकता, तब उसने याकूब की जांघ के जोड़ को स्पर्श किया। अत: उससे लड़ते-लड़ते याकूब की जांघ का जोड़ उखड़ गया।
Ṣàwárí उत्पत्ति 32:25
6
उत्पत्ति 32:27
उसने पूछा, ‘तेरा नाम क्या है?’ याकूब ने उत्तर दिया, ‘याकूब।’
Ṣàwárí उत्पत्ति 32:27
7
उत्पत्ति 32:29
याकूब ने पूछा, ‘कृपया, मुझे अपना नाम बता।’ उसने कहा, ‘तूने मेरा नाम क्यों पूछा?’ तत्पश्चात् उसने याकूब को आशीर्वाद दिया।
Ṣàwárí उत्पत्ति 32:29
8
उत्पत्ति 32:10
जो करुणा और सच्चाई तूने अपने सेवक पर की है, उसके लिए मैं सर्वथा अयोग्य हूं। जब मैंने यह यर्दन नदी पार की थी तब सम्पत्ति के नाम पर मेरे पास मात्र एक लाठी थी; किन्तु अब मैं इतना समृद्ध हूँ कि मैं दो दलों में विभक्त हो लौट रहा हूँ।
Ṣàwárí उत्पत्ति 32:10
9
उत्पत्ति 32:32
इस्राएली जाति के लोग आज तक पशु के कूल्हे की नस को, जो जांघ के जोड़ों पर होती है, नहीं खाते; क्योंकि उस मनुष्य ने याकूब की जांघ में कूल्हे की नस को स्पर्श किया था।
Ṣàwárí उत्पत्ति 32:32
10
उत्पत्ति 32:9
याकूब ने परमेश्वर से प्रार्थना की, ‘मेरे दादा अब्राहम के परमेश्वर, मेरे पिता इसहाक के परमेश्वर! हे प्रभु, तूने मुझसे कहा था, “अपने देश, अपने जन्म-स्थान को लौट जा। मैं तेरे साथ भलाई करूंगा।”
Ṣàwárí उत्पत्ति 32:9
11
उत्पत्ति 32:11
कृपया मुझे मेरे भाई एसाव के हाथ से मुक्त कर। मैं उससे डरता हूँ। ऐसा न हो कि वह आकर हम सब को, बच्चों समेत माताओं को मार डाले।
Ṣàwárí उत्पत्ति 32:11
Ilé
Bíbélì
Àwon ètò
Àwon Fídíò