1
प्रेरितों 7:59-60
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
जब लोग स्तीफनुस पर पत्थर मार रहे थे, तो उसने यह प्रार्थना की, “प्रभु येशु! मेरी आत्मा को ग्रहण कर!’ तब वह घुटने टेक कर ऊंचे स्वर से बोला, “प्रभु! यह पाप इन पर मत लगाना!” और यह कह कर उसने प्राण त्याग दिये।
Ṣe Àfiwé
Ṣàwárí प्रेरितों 7:59-60
2
प्रेरितों 7:49
‘आकाश मेरा सिंहासन है और पृथ्वी मेरे चरणों की चौकी। प्रभु कहता है- तुम मेरे लिए कैसा मन्दिर बनाओगे? मेरा विश्राम-स्थल कहाँ होगा?
Ṣàwárí प्रेरितों 7:49
3
प्रेरितों 7:57-58
इस पर उन्होंने ऊंचे स्वर से चिल्ला कर अपने कान बन्द कर लिये। वे सब मिल कर स्तीफनुस पर टूट पड़े और उसे नगर के बाहर निकाल कर उस पर पत्थर मारने लगे। गवाहों ने अपने कपड़े शाऊल नामक नवयुवक के पैरों के पास रख दिये थे।
Ṣàwárí प्रेरितों 7:57-58
Ilé
Bíbélì
Àwon ètò
Àwon Fídíò