1
1 कुरिन्थियों 9:25-26
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
सब प्रतियोगी हर बात में संयम रखते हैं। वे नश्वर मुकुट प्राप्त करने के लिए ऐसा करते हैं, जब कि हम अनश्वर मुकुट के लिए। इसलिए मैं एक निश्चित लक्ष्य सामने रख कर दौड़ता हूँ। मैं ऐसा मुक्केबाज हूँ जो हवा में मुक्का नहीं मारता।
Ṣe Àfiwé
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 9:25-26
2
1 कुरिन्थियों 9:27
मैं अपने शरीर को कष्ट देता हूँ और उसे वश में रखता हूँ। कहीं ऐसा न हो कि दूसरों को प्रवचन देने के बाद मैं स्वयं अयोग्य प्रमाणित होऊं।
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 9:27
3
1 कुरिन्थियों 9:24
क्या आप यह नहीं जानते कि दौड़ में तो सभी प्रतियोगी दौड़ते हैं, किन्तु पुरस्कार एक को ही मिलता है? अत: आप इस प्रकार दौड़ें कि पुरस्कार प्राप्त करें।
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 9:24
4
1 कुरिन्थियों 9:22
मैं दुर्बलों के लिए दुर्बल-जैसा बना, जिससे मैं उनको प्राप्त कर सकूँ। मैं सब के लिए सब कुछ बन गया हूँ, जिससे किसी न किसी तरह कुछ लोगों का उद्धार कर सकूँ।
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 9:22
Ilé
Bíbélì
Àwon ètò
Àwon Fídíò