1
1 कुरिन्थियों 7:5
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
आप लोग एक-दूसरे को उस अधिकार से वंचित नहीं करें और यदि ऐसा करें, तो दोनों की सहमति से और कुछ समय के लिए, जिससे प्रार्थना का अवकाश मिले और इसके बाद पहले-जैसे रहें। कहीं ऐसा न हो कि शैतान असंयम के कारण आप को प्रलोभन में डाल दे।
Ṣe Àfiwé
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 7:5
2
1 कुरिन्थियों 7:3-4
पति अपनी पत्नी के प्रति अपने कर्त्तव्य का पालन करे और स्त्री अपने पति के प्रति। पत्नी का अपने शरीर पर अधिकार नहीं, वह पति का है और उसी प्रकार पति का भी अपने शरीर पर अधिकार नहीं, वह पत्नी का है।
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 7:3-4
3
1 कुरिन्थियों 7:23
आप लोग मूल्य देकर खरीदे गये हैं, अब मनुष्यों के दास न बनें।
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 7:23
Ilé
Bíbélì
Àwon ètò
Àwon Fídíò