1
1 कुरिन्थियों 5:11
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
बल्कि मैंने लिखा कि यदि ‘भाई’ कहलाने वाला कोई व्यक्ति व्यभिचारी, लोभी, मूर्तिपूजक, निन्दक, शराबी या धोखेबाज है, तो उसके साथ भोजन तक नहीं करें।
Ṣe Àfiwé
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 5:11
2
1 कुरिन्थियों 5:7
आप पुराना ख़मीर निकाल कर शुद्ध हो जाइए, जिससे आप नया गूंधा हुआ आटा बन जायें। आप को बेख़मीर रोटी-जैसा बनना चाहिए, क्योंकि हमारा पास्का-पर्व का मेमना अर्थात मसीह बलि चढ़ाये जा चुके हैं।
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 5:7
3
1 कुरिन्थियों 5:12-13-12-13
बाहर वालों का न्याय करना मेरा काम नहीं। परमेश्वर बाहर वालों का न्याय करेगा। पर भीतर वाले, सहधर्मी लोगों का न्याय क्या आप स्वयं नहीं कर सकते? जैसा धर्मग्रंथ में कहा गया, “अपने बीच में से दुष्ट को निकाल दो।”
Ṣàwárí 1 कुरिन्थियों 5:12-13-12-13
Ilé
Bíbélì
Àwon ètò
Àwon Fídíò