यूहन्ना 18:21
यूहन्ना 18:21 URHCV
मैं तुम से सच्ची हक़ीक़त बयान करता हूं के जब तुम जवान थे और जहां तुम्हारी मर्ज़ी होती थी, अपनी कमर बांध कर चल दिया करते थे; लेकिन जब तुम बूढ़े हो जाओगे तो अपने हाथ बढ़ाओगे, और कोई दूसरा तुम्हारी कमर बांध कर जहां तुम जाना भी न चाहोगे, तुम्हें वहां उठा ले जायेंगे।”



