1
यूहन्ना 6:35
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019
IRVUrd
ईसा ने उनसे कहा, “ज़िन्दगी की रोटी मैं हूँ; जो मेरे पास आए वो हरगिज़ भूखा न होगा, और जो मुझ पर ईमान लाए वो कभी प्यासा ना होगा।
Karşılaştır
यूहन्ना 6:35 keşfedin
2
यूहन्ना 6:63
ज़िन्दा करने वाली तो रूह है, जिस्म से कुछ फ़ाइदा नहीं; जो बातें मैंने तुम से कहीं हैं, वो रूह हैं और ज़िन्दगी भी हैं।
यूहन्ना 6:63 keşfedin
3
यूहन्ना 6:27
फ़ानी ख़ुराक के लिए मेहनत न करो, बल्कि उस ख़ुराक के लिए जो हमेशा की ज़िन्दगी तक बाक़ी रहती है जिसे इब्न — ए — आदम तुम्हें देगा; क्यूँकि बाप या'नी ख़ुदा ने उसी पर मुहर की है।”
यूहन्ना 6:27 keşfedin
4
यूहन्ना 6:40
क्यूँकि मेरे बाप की मर्ज़ी ये है, कि जो कोई बेटे को देखे और उस पर ईमान लाए, और हमेशा की ज़िन्दगी पाए और मैं उसे आख़िरी दिन फिर ज़िन्दा करूँ।”
यूहन्ना 6:40 keşfedin
5
यूहन्ना 6:29
ईसा ने जवाब में उनसे कहा, “ख़ुदा का काम ये है कि जिसे उसने भेजा है उस पर ईमान लाओ।”
यूहन्ना 6:29 keşfedin
6
यूहन्ना 6:37
जो कुछ बाप मुझे देता है मेरे पास आ जाएगा, और जो कोई मेरे पास आएगा उसे मैं हरगिज़ निकाल न दूँगा।
यूहन्ना 6:37 keşfedin
7
यूहन्ना 6:68
शमौन पतरस ने उसे जवाब दिया, “ऐ ख़ुदावन्द! हम किसके पास जाएँ? हमेशा की ज़िन्दगी की बातें तो तेरे ही पास हैं?
यूहन्ना 6:68 keşfedin
8
यूहन्ना 6:51
मैं हूँ वो ज़िन्दगी की रोटी जो आसमान से उतरी। अगर कोई इस रोटी में से खाए तो हमेशा तक ज़िन्दा रहेगा, बल्कि जो रोटी मैं दुनियाँ की ज़िन्दगी के लिए दूँगा वो मेरा गोश्त है।”
यूहन्ना 6:51 keşfedin
9
यूहन्ना 6:44
कोई मेरे पास नहीं आ सकता जब तक कि बाप जिसने मुझे भेजा है उसे खींच न ले, और मैं उसे आख़िरी दिन फिर ज़िन्दा करूँगा।
यूहन्ना 6:44 keşfedin
10
यूहन्ना 6:33
क्यूँकि ख़ुदा की रोटी वो है जो आसमान से उतरकर दुनियाँ को ज़िन्दगी बख़्शती है।“
यूहन्ना 6:33 keşfedin
11
यूहन्ना 6:48
ज़िन्दगी की रोटी मैं हूँ।
यूहन्ना 6:48 keşfedin
12
यूहन्ना 6:11-12
ईसा ने वो रोटियाँ ली और शुक्र करके उन्हें जो बैठे थे बाँट दीं, और इसी तरह मछलियों में से जिस क़दर चाहते थे बाँट दिया। जब वो सेर हो चुके तो उसने अपने शागिर्दों से कहा, “बचे हुए बे इस्तेमाल खाने को जमा करो, ताकि कुछ ज़ाया न हो।”
यूहन्ना 6:11-12 keşfedin
13
यूहन्ना 6:19-20
पस जब वो खेते — खेते तीन — चार मील के क़रीब निकल गए, तो उन्होंने 'ईसा को झील पर चलते और नाव के नज़दीक आते देखा और डर गए। मगर उसने उनसे कहा, “मैं हूँ, डरो मत।”
यूहन्ना 6:19-20 keşfedin
Ana Sayfa
Kutsal Kitap
Okuma Planları
Videolar