पिन्तेकुस्त की तैयारीਨਮੂਨਾ

पिन्तेकुस्त की शुरुआत
लैव्यवस्था 23:15-17
15 फिर उस विश्रमदिन के दूसरे दिन से, अर्यात् जिस दिन तुम हिलाई जानेवाली भेंट के पूले को लाओगे, उस दिन से पूरे सात विश्रमदिन गिन लेना? 16 सातवें विश्रमदिन के दूसरे दिन तक पचास दिन गिनना, और पचासवें दिन यहोवा के लिथे नया अन्नबलि चढ़ाना। 17 तुम अपके घरोंमें से एपा के दो दसवें अंश मैदे की दो रोटियां हिलाने की भेंट के लिथे ले आना? वे खमीर के साय पकाई जाएं, और यहोवा के लिथे पहिली उपज ठहरें।
पिन्तेकुस्त शब्द यूनानी भाषा से आया है जिसका अर्थ 50 है दिन, लेकिन यह उस यहूदी पर्व से सम्बंधित है जिसे शवोत कहा जाता है जिसका अर्थ 1 सप्ताह या 7 दिन है। यह पर्व इस्राइलियो के ३ महत्वपूर्ण पवित्र पर्वों में से दूसरा पर्व हैI यह फसह के पर्व के 7 हफ्तों के बाद मनाया जाता है l
शावुओत एक फसल पकने और कटने का त्यौहार है और उस समय को चिह्नित करता है जब इज़राइली लोग मिस्र से बाहर आये थे (10 दिन की यात्रा) और सीनै के पर्वत के पास 40 दिनों तक इंतजार किया था कि मूसा नीचे आकर उन्हें परमेश्वर की व्यवस्था देगा। गर्मी के समय पड़ने वाला ये त्यौहार गेहूँ की फसल के समय के साथ मेल खता है। यह नए अनाज की भेंट और 2 रोटियों की एक लहर बलि की भेंट के साथ मनाया गया। नए नियम में पिन्तेकुस्त के दिन (जो फसह के पर्व के 7 हफ्तों बाद आता है) प्रारंभिक या नये विश्वासियों पर पवित्र आत्मा उंडेला गया था l येशु मसीह का बलिदान हमारे लिए फसह के मेमने की तरह हुआ। ये पिन्तेकुस्त उस बलिदान के ठीक 50 दिन बाद आता है।
जब हम पिन्तेकुस्त की तैयारी करते हैं तो यह सब बातें अपने ध्यान में रखना चाहिए : व्यवस्था का दिया जाना, अनाज की फसल, बलिदान और पवित्र आत्मा का उण्डेला जाना। यहूदी ओमर को गिनते हैं जो शवुओत से पहले 49 दिनों में से प्रत्येक दिन की सही सही (शाब्दिक और मौखिक) गिनती है। यह उनका पिन्तेकुस्त की तैयारी का तरीका है। आज हम अपने आप को एक और पिन्तेकुस्त के लिए तैयार कर सकते हैंl आइये इन दिनों को गिनते हुए और उस पर्व की ओर बढ़ते हुए प्रभु से नए सिरे से पवित्र आत्मा कि प्राप्ति करने की अपेक्षा करतें हैं। आप आज अपने लिए परमेश्वर से क्या चाह रहे हैं कि वो आपके लिए करे? एक बिलकुल नया प्रकाशन , बहुतायत आशीष की फसल या नई ताज़गी से पवित्र आत्मा का उन्डेला जाना l
आइए पिन्तेकुस्त के लिए अपने आप को तैयार करे l
ਪਵਿੱਤਰ ਸ਼ਾਸਤਰ
About this Plan

पिन्तेकुस्त पर 5 दिन का अध्याय जो विश्वासी के हिरदय को इस ख़ास दिन के लिए तैयार करेगा। विश्वासी के हिरदय को इस ख़ास दिन के लिए तैयार करेगा। जब हम इस यहूदी पर्व और नए नियम की पूर्ती को समझ जायेंगे तब हम पूरी तरह से पवित्र आत्मा के लिए तैयार हो जायेंगे।
More
Related Plans

Unbroken Fellowship With the Father: A Study of Intimacy in John

Create: 3 Days of Faith Through Art

The Revelation of Jesus

After Your Heart

A Heart After God: Living From the Inside Out

Uncharted: Ruach, Spirit of God

Wisdom for Work From Philippians

Journey Through Leviticus Part 2 & Numbers Part 1

Out of This World
