भजन संहिता 77:11-14

मैं याह के बड़े कामों की चर्चा करूँगा; निश्चय मैं तेरे प्राचीनकालवाले अद्भुत कामों का स्मरण करूँगा। मैं तेरे सब कामों पर ध्यान करूँगा, और तेरे बड़े कामों को सोचूँगा। हे परमेश्वर तेरी गति पवित्रता की है। कौन सा देवता परमेश्वर के तुल्य बड़ा है? अद्भुत काम करनेवाला परमेश्वर तू ही है, तू ने देश देश के लोगों पर अपनी शक्ति प्रगट की है।
भजन संहिता 77:11-14