परिणाम के लिए खोज: romans 6:23
रोमियों 6:23 (HINOVBSI)
क्योंकि पाप की मजदूरी तो मृत्यु है, परन्तु परमेश्वर का वरदान हमारे प्रभु मसीह यीशु में अनन्त जीवन है।
मरकुस 6:23 (HINOVBSI)
और उससे शपथ खाई, “मैं अपने आधे राज्य तक जो कुछ तू मुझ से माँगेगी मैं तुझे दूँगा।”
यूहन्ना 6:23 (HINOVBSI)
तब अन्य नावें तिबिरियास से उस जगह के निकट आईं, जहाँ उन्होंने प्रभु के धन्यवाद करने के बाद रोटी खाई थी।
इफिसियों 6:23 (HINOVBSI)
परमेश्वर पिता और प्रभु यीशु मसीह की ओर से भाइयों को शान्ति और विश्वास सहित प्रेम मिले।
मत्ती 6:23 (HINOVBSI)
परन्तु यदि तेरी आँख बुरी हो, तो तेरा सारा शरीर भी अन्धियारा होगा; इस कारण वह उजियाला जो तुझ में है यदि अन्धकार हो तो वह अन्धकार कैसा बड़ा होगा!
लूका 6:23 (HINOVBSI)
“उस दिन आनन्दित होकर उछलना, क्योंकि देखो, तुम्हारे लिये स्वर्ग में बड़ा प्रतिफल है; उनके बाप–दादे भविष्यद्वक्ताओं के साथ भी वैसा ही किया करते थे।
निर्गमन 6:23 (HINOVBSI)
हारून ने अम्मीनादाब की बेटी, और नहशोन की बहिन एलीशेबा से विवाह किया; और उससे नादाब, अबीहू, एलाजार और ईतामार उत्पन्न हुए।
लैव्यव्यवस्था 6:23 (HINOVBSI)
याजक के सम्पूर्ण अन्नबलि भी सब जलाए जाएँ; वह कभी न खाया जाए।”
गिनती 6:23 (HINOVBSI)
“हारून और उसके पुत्रों से कह कि तुम इस्राएलियों को इन वचनों से आशीर्वाद दिया करना :
व्यवस्थाविवरण 6:23 (HINOVBSI)
और हम को वह वहाँ से निकाल लाया, इसलिये कि हमें इस देश में पहुँचाकर, जिसके विषय में उसने हमारे पूर्वजों से शपथ खाई थी, इसको हमें सौंप दे।
यहोशू 6:23 (HINOVBSI)
तब वे दोनों जवान भेदिए भीतर जाकर राहाब को, और उसके माता–पिता, भाइयों, और सब को जो उसके यहाँ रहते थे, वरन् उसके सब कुटुम्बियों को निकाल लाए, और इस्राएल की छावनी से बाहर बैठा दिया।
न्यायियों 6:23 (HINOVBSI)
यहोवा ने उससे कहा, “तुझे शान्ति मिले; मत डर, तू न मरेगा।”
अय्यूब 6:23 (HINOVBSI)
या ‘मुझे सतानेवाले के हाथ से बचाओ?’ या ‘उपद्रव करनेवालों के वश से छुड़ा लो?’
नीतिवचन 6:23 (HINOVBSI)
आज्ञा तो दीपक है और शिक्षा ज्योति, और सिखानेवाले की डाँट जीवन का मार्ग है,
यिर्मयाह 6:23 (HINOVBSI)
वे धनुष और बर्छी धारण किए हुए आएँगे, वे क्रूर और निर्दयी हैं, और जब वे बोलते हैं तब मानो समुद्र गरजता है; वे घोड़ों पर चढ़े हुए आएँगे, हे सिय्योन , वे वीर के समान सशस्त्र होकर तुम पर चढ़ाई करेंगे।”
दानिय्येल 6:23 (HINOVBSI)
तब राजा ने बहुत आनन्दित होकर, दानिय्येल को गड़हे में से निकालने की आज्ञा दी। अत: दानिय्येल गड़हे में से निकाला गया, और उस पर हानि का कोई चिह्न न पाया गया, क्योंकि वह अपने परमेश्वर पर विश्वास रखता था।
2 शमूएल 6:23 (HINOVBSI)
और शाऊल की बेटी मीकल के मरने के दिन तक कोई सन्तान न हुई।
1 राजाओं 6:23 (HINOVBSI)
पवित्र–स्थान में उसने दस दस हाथ ऊँचे जैतून की लकड़ी के दो करूब बनाकर रखे।
2 राजाओं 6:23 (HINOVBSI)
तब उसने उनके लिये बड़ा भोज किया, और जब वे खा पी चुके, तब उसने उन्हें विदा किया, और वे अपने स्वामी के पास चले गए। इसके बाद अराम के दल इस्राएल के देश में फिर न आए।
1 इतिहास 6:23 (HINOVBSI)
अस्सीर का एल्काना, एल्काना का एब्यासाप, एब्यासाप का अस्सीर,
2 इतिहास 6:23 (HINOVBSI)
तब तू स्वर्ग में से सुनना और मानना, और अपने दासों का न्याय करके दुष्ट को बदला देना, और उसकी चाल उसी के सिर लौटा देना, और निर्दोष को निर्दोष ठहराकर, उसके धर्म के अनुसार उसको फल देना।
यहेजकेल 23:6 (HINOVBSI)
वे तो सब के सब नीले वस्त्र पहिननेवाले मनभावने जवान अधिपति और प्रधान थे, और घोड़ों पर सवार थे।
लूका 23:6 (HINOVBSI)
यह सुनकर पिलातुस ने पूछा, “क्या यह मनुष्य गलीली है?”
मत्ती 23:6 (HINOVBSI)
भोज में मुख्य–मुख्य स्थान , और सभा में मुख्य–मुख्य आसन,
प्रेरितों 23:6 (HINOVBSI)
तब पौलुस ने यह जानकर कि एक दल सदूकियों और दूसरा फरीसियों का है, सभा में पुकारकर कहा, “हे भाइयो, मैं फरीसी और फरीसियों के वंश का हूँ, मरे हुओं की आशा और पुनरुत्थान के विषय में मेरा मुक़द्दमा हो रहा है।”