परिणाम के लिए खोज: Luke 8:30
निर्गमन 8:30 (HINOVBSI)
अत: मूसा ने फ़िरौन के पास से बाहर जाकर यहोवा से विनती की।
लैव्यव्यवस्था 8:30 (HINOVBSI)
तब मूसा ने अभिषेक के तेल और वेदी पर के लहू, दोनों में से कुछ लेकर हारून और उसके वस्त्रों पर, और उसके पुत्रों और उनके वस्त्रों पर भी छिड़का; और उसने वस्त्रों समेत हारून को भी पवित्र किया।
यहोशू 8:30 (HINOVBSI)
तब यहोशू ने इस्राएल के परमेश्वर यहोवा के लिये एबाल पर्वत पर एक वेदी बनवाई,
न्यायियों 8:30 (HINOVBSI)
और गिदोन के सत्तर बेटे उत्पन्न हुए, क्योंकि उसकी बहुत–सी स्त्रियाँ थीं।
एज्रा 8:30 (HINOVBSI)
तब याजकों और लेवियों ने चाँदी, सोने, और पात्रों को तौलकर ले लिया कि उन्हें यरूशलेम को हमारे परमेश्वर के भवन में पहुँचाएँ।
नीतिवचन 8:30 (HINOVBSI)
तब मैं कारीगर सी उसके पास थी; और प्रतिदिन मैं उसकी प्रसन्नता थी, और हर समय उसके सामने आनन्दित रहती थी।
लूका 8:30 (HINOVBSI)
यीशु ने उससे पूछा, “तेरा क्या नाम है?” उसने कहा, “सेना,” क्योंकि बहुत दुष्टात्माएँ उसमें पैठ गई थीं।
यूहन्ना 8:30 (HINOVBSI)
वह ये बातें कह ही रहा था कि बहुतों ने उस पर विश्वास किया।
प्रेरितों 8:30 (HINOVBSI)
फिलिप्पुस उसकी ओर दौड़ा और उसे यशायाह भविष्यद्वक्ता की पुस्तक पढ़ते हुए सुना, और पूछा, “तू जो पढ़ रहा है क्या उसे समझता भी है?”
रोमियों 8:30 (HINOVBSI)
फिर जिन्हें उसने पहले से ठहराया, उन्हें बुलाया भी; और जिन्हें बुलाया, उन्हें धर्मी भी ठहराया है; और जिन्हें धर्मी ठहराया, उन्हें महिमा भी दी है।
मत्ती 8:30 (HINOVBSI)
उनसे कुछ दूर बहुत से सूअरों का एक झुण्ड चर रहा था।
मरकुस 8:30 (HINOVBSI)
तब उसने उन्हें चिताकर कहा कि मेरे विषय में यह किसी से न कहना।
1 राजाओं 8:30 (HINOVBSI)
और तू अपने दास, और अपनी प्रजा इस्राएल की प्रार्थना जिसको वे इस स्थान की ओर गिड़गिड़ा के करें उसे सुनना, वरन् स्वर्ग में से जो तेरा निवास–स्थान है सुन लेना, और सुनकर क्षमा करना।
1 इतिहास 8:30 (HINOVBSI)
उसका जेठा पुत्र अब्दोन था, फिर शूर, कीश, बाल, नादाब,
उत्पत्ति 30:8 (HINOVBSI)
तब राहेल ने कहा, “मैं ने अपनी बहिन के साथ बड़े बल से लिपटकर मल्लयुद्ध किया और अब जीत गई।” अत: उसने उसका नाम नप्ताली रखा।
निर्गमन 30:8 (HINOVBSI)
और गोधूलि के समय जब हारून दीपकों को जलाए तब धूप जलाया करे, यह धूप यहोवा के सामने तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी में नित्य जलाया जाए।
गिनती 30:8 (HINOVBSI)
परन्तु यदि उसका पति सुनकर उसी दिन उसे मना कर दे, तो जो मन्नत उसने मानी है, और जो बात बिना सोच विचार किए कहने से उसने अपने आप को वाचा से बाँधा हो, वह टूट जाएगी; और यहोवा उस स्त्री का पाप क्षमा करेगा।
व्यवस्थाविवरण 30:8 (HINOVBSI)
और तू फिरेगा और यहोवा की सुनेगा, और इन सब आज्ञाओं को मानेगा जो मैं आज तुझ को सुनाता हूँ।
अय्यूब 30:8 (HINOVBSI)
वे मूढ़ों और नीच लोगों के वंश हैं जो मार मार के इस देश से निकाले गए थे।
नीतिवचन 30:8 (HINOVBSI)
अर्थात् व्यर्थ और झूठी बात मुझ से दूर रख; मुझे न तो निर्धन कर और न धनी बना; प्रतिदिन की रोटी मुझे खिलाया कर।
यशायाह 30:8 (HINOVBSI)
अब जाकर इसको उनके सामने पत्थर पर खोद, और पुस्तक में लिख कि वह भविष्य के लिये वरन् सदा के लिये साक्षी बनी रहे।
यिर्मयाह 30:8 (HINOVBSI)
सेनाओं के यहोवा की यह वाणी है, कि उस दिन मैं उसका रखा हुआ जूआ तुम्हारी गर्दन पर से तोड़ दूँगा, और तुम्हारे बन्धनों को टुकड़े–टुकड़े कर डालूँगा; और परदेशी फिर उनसे अपनी सेवा न कराने पाएँगे।
यहेजकेल 30:8 (HINOVBSI)
जब मैं मिस्र में आग लगाऊँगा और उसके सब सहायक नष्ट होंगे, तब वे जान लेंगे कि मैं यहोवा हूँ।
1 शमूएल 30:8 (HINOVBSI)
और दाऊद ने यहोवा से पूछा, “क्या मैं इस दल का पीछा करूँ? क्या उसको जा पकड़ूँगा?” उसने उससे कहा, “पीछा कर; क्योंकि तू निश्चय उसको पकड़ेगा, और नि:सन्देह सब कुछ छुड़ा लाएगा।”
2 इतिहास 30:8 (HINOVBSI)
अब अपने पुरखाओं के समान हठ न करो, वरन् यहोवा के अधीन होकर उसके उस पवित्रस्थान में आओ जिसे उसने सदा के लिये पवित्र किया है, और अपने परमेश्वर यहोवा की उपासना करो, कि उसका भड़का हुआ क्रोध तुम पर से दूर हो जाए।