परिणाम के लिए खोज: गिनती 11:33
गिनती 11:33 (HINOVBSI)
मांस उनके मुँह ही में था, और वे उसे खाने न पाए थे कि यहोवा का कोप उन पर भड़क उठा, और उसने उनको बहुत बड़ी मार से मारा।
गिनती 33:1 (HINOVBSI)
जब से इस्राएली मूसा और हारून की अगुवाई में दल बाँधकर मिस्र देश से निकले, तब से उनके ये पड़ाव हुए।
गिनती 33:2 (HINOVBSI)
मूसा ने यहोवा से आज्ञा पाकर उनके कूच उनके पड़ावों के अनुसार लिख दिए; और वे ये हैं।
गिनती 33:3 (HINOVBSI)
पहले महीने के पन्द्रहवें दिन को उन्होंने रामसेस से कूच किया; फसह के दूसरे दिन इस्राएली सब मिस्रियों के देखते बेखटके निकल गए,
गिनती 33:4 (HINOVBSI)
जब कि मिस्री अपने सब पहिलौठों को मिट्टी दे रहे थे जिन्हें यहोवा ने मारा था; और उसने उनके देवताओं को भी दण्ड दिया था।
गिनती 33:5 (HINOVBSI)
इस्राएलियों ने रामसेस से कूच करके सुक्कोत में डेरे डाले।
गिनती 33:6 (HINOVBSI)
और सुक्कोत से कूच करके एताम में, जो जंगल के छोर पर है, डेरे डाले।
गिनती 33:7 (HINOVBSI)
और एताम से कूच करके वे पीहहीरोत को मुड़ गए, जो बालसपोन के सामने है; और मिगदोल के सामने डेरे खड़े किए।
गिनती 33:8 (HINOVBSI)
तब वे पीहहीरोत के सामने से कूच कर समुद्र के बीच होकर जंगल में गए, और एताम नामक जंगल में तीन दिन का मार्ग चलकर मारा में डेरे डाले।
गिनती 33:9 (HINOVBSI)
फिर मारा से कूच करके वे एलीम को गए, और एलीम में जल के बारह सोते और सत्तर खजूर के वृक्ष मिले, और उन्होंने वहाँ डेरे खड़े किए।
गिनती 33:10 (HINOVBSI)
तब उन्होंने एलीम से कूच करके लाल समुद्र के तट पर डेरे खड़े किए।
गिनती 33:11 (HINOVBSI)
और लाल समुद्र से कूच करके सीन नामक जंगल में डेरे खड़े किए।
गिनती 33:12 (HINOVBSI)
फिर सीन नामक जंगल से कूच करके उन्होंने दोपका में डेरा किया।
गिनती 33:13 (HINOVBSI)
और दोपका से कूच करके आलूश में डेरा किया।
गिनती 33:14 (HINOVBSI)
और आलूश से कूच करके रपीदीम में डेरा किया, और वहाँ उन लोगों को पीने का पानी न मिला।
गिनती 33:15 (HINOVBSI)
फिर उन्होंने रपीदीम से कूच करके सीनै के जंगल में डेरे डाले।
गिनती 33:16 (HINOVBSI)
और सीनै के जंगल से कूच करके किब्रोथत्तावा में डेरा किया।
गिनती 33:17 (HINOVBSI)
और किब्रोथत्तावा से कूच करके हसेरोत में डेरे डाले।
गिनती 33:18 (HINOVBSI)
और हसेरोत से कूच करके रित्मा में डेरे डाले।
गिनती 33:19 (HINOVBSI)
फिर उन्होंने रित्मा से कूच करके रिम्मोनपेरेस में डेरे खड़े किए।
गिनती 33:20 (HINOVBSI)
और रिम्मोनपेरेस से कूच करके लिब्ना में डेरे खड़े किए।
गिनती 33:21 (HINOVBSI)
और लिब्ना से कूच करके रिस्सा में डेरे खड़े किए।
गिनती 33:22 (HINOVBSI)
और रिस्सा से कूच करके कहेलाता में डेरा किया।
गिनती 33:23 (HINOVBSI)
और कहेलाता से कूच करके शेपेर पर्वत के पास डेरा किया।
गिनती 33:24 (HINOVBSI)
फिर उन्होंने शेपेर पर्वत से कूच करके हरादा में डेरा किया।