परिणाम के लिए खोज: यूहन्ना 8:38
1 राजाओं 8:38 (HINOVBSI)
तब यदि कोई मनुष्य या तेरी प्रजा इस्राएल अपने अपने मन का दु:ख जान लें, और गिड़गिड़ाहट के साथ प्रार्थना करके अपने हाथ इस भवन की ओर फैलाएँ;
1 इतिहास 8:38 (HINOVBSI)
आसेल के छ: पुत्र हुए जिनके ये नाम थे : अर्थात् अज्रीकाम, बोकरू, यिश्माएल, शार्याह ओबद्याह, और हानान। ये सब आसेल के पुत्र थे।
यहेजकेल 38:8 (HINOVBSI)
बहुत दिनों के बीतने पर तेरी सुधि ली जाएगी; और अन्त के वर्षों में तू उस देश में आएगा, जो तलवार के वश से छूटा हुआ होगा, और जिसके निवासी बहुत सी जातियों में से इकट्ठे होंगे; अर्थात् तू इस्राएल के पहाड़ों पर आएगा जो निरन्तर उजाड़ रहे हैं; परन्तु वे देश देश के लोगों के वश से छुड़ाए जाकर सब के सब निडर रहेंगे।
उत्पत्ति 38:8 (HINOVBSI)
तब यहूदा ने ओनान से कहा, “अपनी भौजाई के पास जा, और उसके साथ देवर का धर्म पूरा करके अपने भाई के लिये सन्तान उत्पन्न कर।”
निर्गमन 38:8 (HINOVBSI)
उसने हौदी और उसका पाया दोनों पीतल के बनाए, यह मिलापवाले तम्बू के द्वार पर सेवा करनेवाली महिलाओं के पीतल के दर्पणों से बनाए गए।
अय्यूब 38:8 (HINOVBSI)
“फिर जब समुद्र ऐसा फूट निकला मानो वह गर्भ से फूट निकला, तब किसने द्वार बन्द कर के उसको रोक दिया;
यशायाह 38:8 (HINOVBSI)
और यहोवा की ओर से इस बात का तेरे लिये यह चिह्न होगा कि धूप की छाया जो आहाज की धूपघड़ी में ढल गई है, मैं दस अंश पीछे की ओर लौटा दूँगा।” अत: वह छाया जो दस अंश ढल चुकी थी लौट गई।
यिर्मयाह 38:8 (HINOVBSI)
तब एबेदमेलेक राजभवन से निकलकर राजा से कहने लगा,
यूहन्ना 2:8 (HINOVBSI)
तब उसने उनसे कहा, “अब निकालकर भोज के प्रधान के पास ले जाओ।” और वे ले गए।
यूहन्ना 3:8 (HINOVBSI)
हवा जिधर चाहती है उधर चलती है और तू उसका शब्द सुनता है, परन्तु नहीं जानता कि वह कहाँ से आती और किधर को जाती है? जो कोई आत्मा से जन्मा है वह ऐसा ही है।”
यूहन्ना 4:8 (HINOVBSI)
क्योंकि उसके चेले तो नगर में भोजन मोल लेने को गए थे।
यूहन्ना 5:8 (HINOVBSI)
यीशु ने उससे कहा, “उठ, अपनी खाट उठा, और चल फिर।”
यूहन्ना 6:8 (HINOVBSI)
उसके चेलों में से शमौन पतरस के भाई अन्द्रियास ने उससे कहा,
यूहन्ना 7:8 (HINOVBSI)
तुम पर्व में जाओ; मैं अभी इस पर्व में नहीं जाता, क्योंकि अभी तक मेरा समय पूरा नहीं हुआ।”
यूहन्ना 11:8 (HINOVBSI)
चेलों ने उस से कहा, “हे रब्बी, अभी तो यहूदी तुझ पर पथराव करना चाहते थे, और क्या तू फिर भी वहीं जाता है?”
यूहन्ना 13:8 (HINOVBSI)
पतरस ने उससे कहा, “तू मेरे पाँव कभी न धोने पाएगा!” यह सुनकर यीशु ने उससे कहा, “यदि मैं तुझे न धोऊँ, तो मेरे साथ तेरा कुछ भी साझा नहीं।”
यूहन्ना 14:8 (HINOVBSI)
फिलिप्पुस ने उससे कहा, “हे प्रभु, पिता को हमें दिखा दे, यही हमारे लिये बहुत है।”
यूहन्ना 15:8 (HINOVBSI)
मेरे पिता की महिमा इसी से होती है कि तुम बहुत सा फल लाओ, तब ही तुम मेरे चेले ठहरोगे।
यूहन्ना 16:8 (HINOVBSI)
वह आकर संसार को पाप और धार्मिकता और न्याय के विषय में निरुत्तर करेगा।
यूहन्ना 1:8 (HINOVBSI)
वह आप तो वह ज्योति न था, परन्तु उस ज्योति की गवाही देने के लिये आया था।
यूहन्ना 9:8 (HINOVBSI)
तब पड़ोसी और जिन्होंने पहले उसे भीख माँगते देखा था, कहने लगे, “क्या यह वही नहीं, जो बैठा भीख माँगा करता था?”
यूहन्ना 10:8 (HINOVBSI)
जितने मुझ से पहले आए वे सब चोर और डाकू हैं, परन्तु भेड़ों ने उनकी न सुनी।
यूहन्ना 12:8 (HINOVBSI)
क्योंकि कंगाल तो तुम्हारे साथ सदा रहते हैं, परन्तु मैं तुम्हारे साथ सदा नहीं रहूँगा। ”
यूहन्ना 17:8 (HINOVBSI)
क्योंकि जो वचन तू ने मुझे दिये, मैं ने उन्हें उनको पहुँचा दिये; और उन्होंने उनको ग्रहण किया, और सच सच जान लिया है कि मैं तेरी ओर से आया हूँ, और विश्वास कर लिया है कि तू ही ने मुझे भेजा।
यूहन्ना 18:8 (HINOVBSI)
यीशु ने उत्तर दिया, “मैं तो तुम से कह चुका हूँ कि मैं हूँ, यदि मुझे ढूँढ़ते हो तो इन्हें जाने दो।”