परिणाम के लिए खोज: यूहन्ना 8:38

यूहन्ना 5:23 (HINOVBSI)

कि सब लोग जैसे पिता का आदर करते हैं वैसे ही पुत्र का भी आदर करें। जो पुत्र का आदर नहीं करता, वह पिता का जिसने उसे भेजा है, आदर नहीं करता।

यूहन्ना 5:24 (HINOVBSI)

मैं तुमसे सच सच कहता हूँ, जो मेरा वचन सुनकर मेरे भेजनेवाले पर विश्‍वास करता है, अनन्त जीवन उसका है; और उस पर दण्ड की आज्ञा नहीं होती परन्तु वह मृत्यु से पार होकर जीवन में प्रवेश कर चुका है।

यूहन्ना 5:25 (HINOVBSI)

“मैं तुम से सच सच कहता हूँ वह समय आता है, और अब है, जिसमें मृतक परमेश्‍वर के पुत्र का शब्द सुनेंगे, और जो सुनेंगे वे जीएँगे।

यूहन्ना 5:26 (HINOVBSI)

क्योंकि जिस रीति से पिता अपने आप में जीवन रखता है, उसी रीति से उसने पुत्र को भी यह अधिकार दिया है कि अपने आप में जीवन रखे;

यूहन्ना 5:27 (HINOVBSI)

वरन् उसे न्याय करने का भी अधिकार दिया है, इसलिये कि वह मनुष्य का पुत्र है।

यूहन्ना 5:28 (HINOVBSI)

इससे अचम्भा मत करो; क्योंकि वह समय आता है कि जितने कब्रों में हैं वे उसका शब्द सुनकर निकल आएँगे।

यूहन्ना 5:29 (HINOVBSI)

जिन्होंने भलाई की है वे जीवन के पुनरुत्थान के लिये जी उठेंगे और जिन्होंने बुराई की है वे दण्ड के पुनरुत्थान के लिये जी उठेंगे।

यूहन्ना 5:30 (HINOVBSI)

“मैं अपने आप से कुछ नहीं कर सकता; जैसा सुनता हूँ, वैसा न्याय करता हूँ; और मेरा न्याय सच्‍चा है, क्योंकि मैं अपनी इच्छा नहीं परन्तु अपने भेजनेवाले की इच्छा चाहता हूँ।

यूहन्ना 5:31 (HINOVBSI)

यदि मैं आप ही अपनी गवाही दूँ, तो मेरी गवाही सच्‍ची नहीं।

यूहन्ना 5:32 (HINOVBSI)

एक और है जो मेरी गवाही देता है, और मैं जानता हूँ कि मेरी जो गवाही वह देता है, वह सच्‍ची है।

यूहन्ना 5:33 (HINOVBSI)

तुम ने यूहन्ना से पुछवाया और उसने सच्‍चाई की गवाही दी है।

यूहन्ना 5:34 (HINOVBSI)

परन्तु मैं अपने विषय में मनुष्य की गवाही नहीं चाहता; तौभी मैं ये बातें इसलिये कहता हूँ कि तुम्हें उद्धार मिले।

यूहन्ना 5:35 (HINOVBSI)

वह तो जलता और चमकता हुआ दीपक था, और तुम्हें कुछ देर तक उसकी ज्योति में मगन होना अच्छा लगा।

यूहन्ना 5:36 (HINOVBSI)

परन्तु मेरे पास जो गवाही है वह यूहन्ना की गवाही से बड़ी है; क्योंकि जो काम पिता ने मुझे पूरा करने को सौंपा है अर्थात् यही काम जो मैं करता हूँ, वे मेरे गवाह हैं कि पिता ने मुझे भेजा है।

यूहन्ना 5:37 (HINOVBSI)

और पिता जिसने मुझे भेजा है, उसी ने मेरी गवाही दी है। तुम ने न कभी उसका शब्द सुना, और न उसका रूप देखा है;

यूहन्ना 5:39 (HINOVBSI)

तुम पवित्रशास्त्र में ढूँढ़ते हो, क्योंकि समझते हो कि उसमें अनन्त जीवन तुम्हें मिलता है; और यह वही है जो मेरी गवाही देता है;

यूहन्ना 5:40 (HINOVBSI)

फिर भी तुम जीवन पाने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते।

यूहन्ना 5:41 (HINOVBSI)

मैं मनुष्यों से आदर नहीं चाहता।

यूहन्ना 5:42 (HINOVBSI)

परन्तु मैं तुम्हें जानता हूँ कि तुम में परमेश्‍वर का प्रेम नहीं।

यूहन्ना 5:43 (HINOVBSI)

मैं अपने पिता के नाम से आया हूँ, और तुम मुझे ग्रहण नहीं करते; यदि अन्य कोई अपने ही नाम से आए, तो उसे ग्रहण कर लोगे।

यूहन्ना 5:44 (HINOVBSI)

तुम जो एक दूसरे से आदर चाहते हो और वह आदर जो एकमात्र परमेश्‍वर की ओर से है, नहीं चाहते, किस प्रकार विश्‍वास कर सकते हो?

यूहन्ना 5:45 (HINOVBSI)

यह न समझो कि मैं पिता के सामने तुम पर दोष लगाऊँगा; तुम पर दोष लगानेवाला तो मूसा है, जिस पर तुम ने भरोसा रखा है।

यूहन्ना 5:46 (HINOVBSI)

क्योंकि यदि तुम मूसा का विश्‍वास करते, तो मेरा भी विश्‍वास करते, इसलिये कि उसने मेरे विषय में लिखा है।

यूहन्ना 5:47 (HINOVBSI)

परन्तु यदि तुम उसकी लिखी हुई बातों पर विश्‍वास नहीं करते, तो मेरी बातों पर कैसे विश्‍वास करोगे?”

यूहन्ना 6:1 (HINOVBSI)

इन बातों के बाद यीशु गलील की झील अर्थात् तिबिरियास की झील के पार गया।