सफन्याह 3:4
सफन्याह 3:4 पवित्र बाइबल (HERV)
उसके नबी अपनी गुप्त योजनायें सदा अधिक से अधिक पाने के लिये बना रहे हैं। उसके याजकों ने पवित्र चीज़ों को अशुद्ध करता है। उन्होंने परमेश्वर की शिक्षा के प्रति बुरे काम किये हैं।
शेयर
सफन्याह 3 पढ़िएसफन्याह 3:4 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
उसके नबी बकवादी हैं, वे धोखेबाज हैं। उसके पुरोहित पवित्र को अपवित्र करते हैं। वे व्यवस्था का उल्लंघन करते हैं।
शेयर
सफन्याह 3 पढ़िएसफन्याह 3:4 Hindi Holy Bible (HHBD)
उसके भविष्यद्वक्ता व्यर्थ बकने वाले और विश्वासघाती हैं, उसके याजकों ने पवित्रस्थान को अशुद्ध किया और व्यवस्था में खींच-खांच की है।
शेयर
सफन्याह 3 पढ़िएसफन्याह 3:4 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
उसके भविष्यद्वक्ता व्यर्थ बकनेवाले और विश्वासघाती हैं, उसके याजकों ने पवित्रस्थान को अशुद्ध किया और व्यवस्था में खींच–खांच की है।
शेयर
सफन्याह 3 पढ़िए