तीतुस 2:3
तीतुस 2:3 पवित्र बाइबल (HERV)
इसी प्रकार वृद्ध महिलाओं को सिखाओ कि वे पवित्र जनों के योग्य उत्तम व्यवहार वाली बनें। निन्दक न बनें तथा बहुत अधिक दाखमधु पान की लत उन्हें न हो। वे अच्छी-अच्छी बातें सिखाने वाली बनें
शेयर
तीतुस 2 पढ़िएतीतुस 2:3 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
इसी प्रकार वृद्धाओं का आचरण प्रभु-भक्तों के अनुरूप हो। वे किसी की झूठी निन्दा न करें और न मदिरा की व्यसनी हों। वे अपने सदाचरण द्वारा
शेयर
तीतुस 2 पढ़िएतीतुस 2:3 Hindi Holy Bible (HHBD)
इसी प्रकार बूढ़ी स्त्रियों का चाल चलन पवित्र लोगों सा हो, दोष लगाने वाली और पियक्कड़ नहीं; पर अच्छी बातें सिखाने वाली हों।
शेयर
तीतुस 2 पढ़िएतीतुस 2:3 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
इसी प्रकार बूढ़ी स्त्रियों का चाल–चलन पवित्र लोगों–सा हो; वे दोष लगानेवाली और पियक्कड़ नहीं, पर अच्छी बातें सिखानेवाली हों
शेयर
तीतुस 2 पढ़िए