श्रेष्ठ गीत 7:10-12
श्रेष्ठ गीत 7:10-12 पवित्र बाइबल (HERV)
मैं अपने प्रियतम की हूँ और वह मुझे चाहता है। आ, मेरे प्रियतम, आ! हम खेतों में निकल चलें हम गावों में रात बिताये। हम बहुत शीघ्र उठें और अंगूर के बागों में निकल जायें। आ, हम वहाँ देखें क्या अंगूर की बेलों पर कलियाँ खिल रही हैं। आ, हम देखें क्या बहारें खिल गयी हैं और क्या अनार की कलियाँ चटक रही हैं। वहीं पर मैं अपना प्रेम तुझे अर्पण करूँगी।
श्रेष्ठ गीत 7:10-12 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
मैं अपने प्रियतम की हूं, और उसकी कामना मुझे पाने की है। ओ मेरे प्रियतम, आओ, हम खेतों में चलें, मेहंदी पुष्पों के मध्य लेटें। हम बड़े तड़के अंगूर-उद्यानों में चलें, और देखें कि अंगूर-लताओं में कलियाँ आई अथवा नहीं, अंगूर के फूल फूले हैं अथवा नहीं, अनार की कलियाँ खिल उठी हैं या नहीं वहाँ मैं तुमको अपना प्रेम अर्पित करूंगी।
श्रेष्ठ गीत 7:10-12 Hindi Holy Bible (HHBD)
मैं अपनी प्रेमी की हूं। और उसकी लालसा मेरी ओर नित बनी रहती है। हे मेरे प्रेमी, आ, हम खेतों में निकल जाएं और गांवों में रहें; फिर सबेरे उठ कर दाख की बारियों में चलें, और देखें कि दाखलता में कलियें लगी हैं कि नहीं, कि दाख के फूल खिलें हैं या नहीं, और अनार फूले हैं वा नहीं वहां मैं तुझ को अपना प्रेम दिखाऊंगी।
श्रेष्ठ गीत 7:10-12 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
मैं अपने प्रेमी की हूँ। और उसकी लालसा मेरी ओर नित बनी रहती है। हे मेरे प्रेमी, आ, हम खेतों में निकल जाएँ, और गाँवों में रहें; फिर सबेरे उठकर दाख की बारियों में चलें, और देखें कि दाखलता में कलियें लगी हैं कि नहीं, कि दाख के फूल खिले हैं या नहीं, और अनार फूले हैं या नहीं। वहाँ मैं तुझ को अपना प्रेम दिखाऊँगी।
श्रेष्ठ गीत 7:10-12 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
मैं अपनी प्रेमी की हूँ। और उसकी लालसा मेरी ओर नित बनी रहती है। हे मेरे प्रेमी, आ, हम खेतों में निकल जाएँ और गाँवों में रहें; फिर सवेरे उठकर दाख की बारियों में चलें, और देखें कि दाखलता में कलियाँ लगी हैं कि नहीं, कि दाख के फूल खिले हैं या नहीं, और अनार फूले हैं या नहीं। वहाँ मैं तुझको अपना प्रेम दिखाऊँगी।
श्रेष्ठ गीत 7:10-12 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
मैं अपने प्रेमी की हो चुकी हूं, और वह मेरी कामना करता रहता है. मेरे प्रिय, चलो, हम बाहर मैदान में चलें, हमें रात गांवों में बितानी पड़ सकती है. चलो, सुबह तड़के उठकर हम अंगूर के बगीचे में चलें; आओ हम देखें कि लता में कलियां लगी भी हुई हैं या नहीं, क्या इसके फूल खिले हुए हैं या नहीं. क्या अनार के फूल खिल चुके हैं या नहीं. वही वह जगह होगी जहां मैं तुम पर अपना प्रेम दिखाऊंगी.