श्रेष्ठ गीत 2:13
श्रेष्ठ गीत 2:13 पवित्र बाइबल (HERV)
अंजीर के पेड़ों पर अंजीर पकने लगे हैं। अंगूर की बेलें फूल रही हैं, और उनकी भीनी गन्ध फैल रही है। मेरे प्रिय उठ, हे मेरे सुन्दर, आओ कहीं दूर चलें!”
श्रेष्ठ गीत 2:13 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
अंजीर फल पकने लगे हैं, अंगूर लताएँ फूल रही हैं, वे सुगन्ध बिखेर रही हैं। ओ मेरी प्रियतमा, मेरी प्रियदर्शिनी, उठकर चली आ।
श्रेष्ठ गीत 2:13 Hindi Holy Bible (HHBD)
अंजीर पकने लगे हैं, और दाखलताएं फूल रही हैं; वे सुगन्ध दे रही हैं। हे मेरी प्रिय, हे मेरी सुन्दरी, उठ कर चली आ।
श्रेष्ठ गीत 2:13 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
अंजीर पकने लगे हैं, और दाखलताएँ फूल रही हैं; वे सुगन्ध दे रही हैं। हे मेरी प्रिय, हे मेरी सुन्दरी, उठकर चली आ।