श्रेष्ठ गीत 1:17
श्रेष्ठ गीत 1:17 पवित्र बाइबल (HERV)
कड़ियाँ जो हमारे घर को थामें हुए हैं वह देवदारु की हैं। कड़ियाँ जो हमारी छत को थामी हुई है, सनोवर की लकड़ी की है।
श्रेष्ठ गीत 1:17 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
हमारे महलों के शहतीर देवदार के हैं, हमारी छत की कड़ियाँ सनोवर की हैं।
श्रेष्ठ गीत 1:17 Hindi Holy Bible (HHBD)
हमारे घर के बरगे देवदार हैं और हमारी छत की कडिय़ां सनौवर हैं॥
श्रेष्ठ गीत 1:17 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
हमारे घर के धरन देवदार हैं और हमारी छत की कड़ियाँ सनौवर हैं।