रोमियों 8:23
रोमियों 8:23 पवित्र बाइबल (HERV)
न केवल यह सृष्टि बल्कि हम भी जिन्हें आत्मा का पहला फल मिला है, अपने भीतर कराहते रहे है। क्योंकि हमें उसके द्वारा पूरी तरह अपनाये जाने का इंतजार है कि हमारी देह मुक्ति हो जायेगी।
शेयर
रोमियों 8 पढ़िएरोमियों 8:23 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
और सृष्टि ही नहीं, वरन् हम भी भीतर-ही-भीतर कराहते हैं। हमें तो पवित्र आत्मा मिल चुका है, जो परमेश्वर के कृपादानों का प्रथम फल है। लेकिन हम अपने शरीर की विमुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जब हम परमेश्वर की दत्तक संतान होंगे।
शेयर
रोमियों 8 पढ़िएरोमियों 8:23 Hindi Holy Bible (HHBD)
और केवल वही नहीं पर हम भी जिन के पास आत्मा का पहिला फल है, आप ही अपने में कराहते हैं; और लेपालक होने की, अर्थात अपनी देह के छुटकारे की बाट जोहते हैं।
शेयर
रोमियों 8 पढ़िएरोमियों 8:23 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
और केवल वही नहीं पर हम भी जिनके पास आत्मा का पहला फल है, आप ही अपने में कराहते हैं; और लेपालक होने की, अर्थात् अपनी देह के छुटकारे की बाट जोहते हैं।
शेयर
रोमियों 8 पढ़िए