प्रकाशन 13:17
प्रकाशन 13:16-17 पवित्र बाइबल (HERV)
दूसरे पशु ने छोटों-बड़ों, धनियों-निर्धनों, स्वतन्त्रों और दासों-सभी को विवश किया कि वे अपने-अपने दाहिने हाथों या माथों पर उस पशु के नाम या उसके नामों से सम्बन्धित संख्या की छाप लगवायें ताकि उस छाप को धारण किए बिना कोई भी ले बेच न कर सके।
शेयर
प्रकाशन 13 पढ़िएप्रकाशन 13:17 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जिस पर वह छाप-पशु का नाम अथवा उसके नाम की संख्या-नहीं लगी है, वह लेन-देन नहीं कर सकता।
शेयर
प्रकाशन 13 पढ़िएप्रकाशन 13:17 Hindi Holy Bible (HHBD)
कि उस को छोड़ जिस पर छाप अर्थात उस पशु का नाम, या उसके नाम का अंक हो, और कोई लेन देन न कर सके।
शेयर
प्रकाशन 13 पढ़िएप्रकाशन 13:17 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
कि उसको छोड़ जिस पर छाप अर्थात् उस पशु का नाम या उसके नाम का अंक हो, अन्य कोई लेन–देन न कर सके।
शेयर
प्रकाशन 13 पढ़िए