भजन संहिता 9:17
भजन संहिता 9:17 पवित्र बाइबल (HERV)
वे दुर्जन होते हैं, जो परमेश्वर को भूलते हैं। ऐसे मनुष्य मृत्यु के देश को जायेंगे।
भजन संहिता 9:17 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
दुर्जन मृतक लोक में जाएंगे, और परमेश्वर को भूलने वाले राष्ट्र भी।
भजन संहिता 9:17 Hindi Holy Bible (HHBD)
दुष्ट अधोलोक में लौट जाएंगे, तथा वे सब जातियां भी जा परमेश्वर को भूल जाती है।
भजन संहिता 9:17 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
दुष्ट अधोलोक में लौट जाएँगे, तथा वे सब जातियाँ भी जो परमेश्वर को भूल जाती हैं।