भजन संहिता 69:8
भजन संहिता 69:8 पवित्र बाइबल (HERV)
मेरे ही भाई, मेरे साथ यूँ ही बर्ताव करते हैं। जैसे बर्ताव किसी अजनबी से करते हों। मेरे ही सहोदर, मुझे पराया समझते है।
भजन संहिता 69:8 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
अपने भाई-बहिनों के लिए मैं अजनबी हो गया, अपने ही सगे भाई-बहिनों के लिए परदेशी!
भजन संहिता 69:8 Hindi Holy Bible (HHBD)
मैं अपने भाइयों के साम्हने अजनबी हुआ, और अपने सगे भाइयों की दृष्टि में परदेशी ठहरा हूं॥
भजन संहिता 69:8 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
मैं अपने भाइयों के सामने अजनबी हुआ, और अपने सगे भाइयों की दृष्टि में परदेशी ठहरा हूँ।