भजन संहिता 63:7-8
भजन संहिता 63:7-8 पवित्र बाइबल (HERV)
सचमुच तूने मेरी सहायता की है! मैं प्रसन्न हूँ कि तूने मुझको बचाया है! मेरा मन तुझमें समता है। तू मेरा हाथ थामे हुए रहता है।
भजन संहिता 63:7-8 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
तू मेरा सहायक था; मैं तेरे पंखों की छाया में जयजयकार करता हूँ। मेरा प्राण तुझ से जुड़ा है। तेरा दाहिना हाथ मुझे संभालता है।
भजन संहिता 63:7-8 Hindi Holy Bible (HHBD)
क्योंकि तू मेरा सहायक बना है, इसलिये मैं तेरे पंखों की छाया में जयजयकार करूंगा। मेरा मन तेरे पीछे पीछे लगा चलता है; और मुझे तो तू अपने दाहिने हाथ से थाम रखता है॥
भजन संहिता 63:7-8 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
क्योंकि तू मेरा सहायक बना है, इसलिये मैं तेरे पंखों की छाया में जयजयकार करूँगा। मेरा मन तेरे पीछे पीछे लगा चलता है; और मुझे तो तू अपने दाहिने हाथ से थाम रखता है।