भजन संहिता 5:4-5
भजन संहिता 5:4-5 पवित्र बाइबल (HERV)
हे यहोवा, तुझ को बुरे लोगों की निकटता नहीं भाती है। तू नहीं चाहता कि तेरे मन्दिर में कोई भी पापी जन आये। तेरे निकट अविश्वासी नहीं आ सकते। ऐसे मनुष्यों को तूने दूर भेज दिया जो सदा ही बुरे कर्म करते रहते हैं।
भजन संहिता 5:4-5 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
तू ऐसा ईश्वर है जो दुराचार से प्रसन्न नहीं होता; तेरे साथ बुराई रह नहीं सकती। तेरे सम्मुख अहंकारी खड़े न हो सकेंगे, तू सभी कुकर्मियों से घृणा करता है।
भजन संहिता 5:4-5 Hindi Holy Bible (HHBD)
क्योंकि तू ऐसा ईश्वर नहीं जो दुष्टता से प्रसन्न हो; बुराई तेरे साथ नहीं रह सकती। घमंडी तेरे सम्मुख खड़े होने न पांएगे; तुझे सब अनर्थकारियों से घृणा है।
भजन संहिता 5:4-5 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
क्योंकि तू ऐसा ईश्वर नहीं जो दुष्टता से प्रसन्न हो; बुराई तेरे साथ नहीं रह सकती। घमंडी तेरे सम्मुख खड़े होने न पाएँगे; तुझे सब अनर्थकारियों से घृणा है।