भजन संहिता 45:11
भजन संहिता 45:11 पवित्र बाइबल (HERV)
राजा तेरे सौन्दर्य पर मोहित है। यह तेरा नया स्वामी होगा। तुझको इसका सम्मान करना है।
भजन संहिता 45:11 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
तब राजा तेरे रूप की कामना करेंगे। वह तेरे स्वामी हैं−तू उनके सामने सिर झुका।
भजन संहिता 45:11 Hindi Holy Bible (HHBD)
और राजा तेरे रूप की चाह करेगा। क्योंकि वह तो तेरा प्रभु है, तू उसे दण्डवत कर।
भजन संहिता 45:11 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
और राजा तेरे रूप की चाह करेगा। क्योंकि वह तो तेरा प्रभु है, तू उसे दण्डवत् कर।