भजन संहिता 37:25
भजन संहिता 37:25 पवित्र बाइबल (HERV)
मैं युवक हुआ करता था पर अब मैं बूढा हूँ। मैंने कभी यहोवा को सज्जनों को असहाय छोड़ते नहीं देखा। मैंने कभी सज्जनों की संतानों को भीख माँगते नहीं देखा।
भजन संहिता 37:25 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
मैं भी तरुण था, और अब वृद्ध हूँ। मैंने यह कभी नहीं देखा, क प्रभु ने किसी धार्मिक को कभी त्याग दिया; और न मैंने उसकी सन्तान को भीख मांगते पाया।
भजन संहिता 37:25 Hindi Holy Bible (HHBD)
मैं लड़कपन से लेकर बुढ़ापे तक देखता आया हूं; परन्तु न तो कभी धर्मी को त्यागा हुआ, और न उसके वंश को टुकड़े मांगते देखा है।
भजन संहिता 37:25 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
मैं लड़कपन से लेकर बुढ़ापे तक देखता आया हूँ; परन्तु न तो कभी धर्मी को त्यागा हुआ, और न उसके वंश को टुकड़े माँगते देखा है।