भजन संहिता 36:4
भजन संहिता 36:4 पवित्र बाइबल (HERV)
रात को वह अपने बिस्तर में कुचक्र रचता है। वह जाग कर कोई भी अच्छा काम नहीं करता। वह कुकर्म को छोड़ना नहीं चाहता।
भजन संहिता 36:4 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
वह अपनी शैया पर लेटे-लेटे बुराई की योजनाएं बनाता है; वह अपने को उस मार्ग पर ले जाता है, जो भला नहीं है। वह बुराई को धिक्कारता नहीं।
भजन संहिता 36:4 Hindi Holy Bible (HHBD)
वह अपने बिछौने पर पड़े पड़े अनर्थ की कल्पना करता है; वह अपने कुमार्ग पर दृढ़ता से बना रहता है; बुराई से वह हाथ नहीं उठाता॥
भजन संहिता 36:4 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
वह अपने बिछौने पर पड़े पड़े अनर्थ की कल्पना करता है; वह अपने कुमार्ग पर दृढ़ता से बना रहता है; बुराई से वह हाथ नहीं खींचता।