भजन संहिता 30:11-12
भजन संहिता 30:11-12 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
तूने मेरे विलाप को हर्ष में बदल दिया; तूने मेरा शोक-सूचक टाट उतार कर मुझे आनन्द के वस्त्र पहनाए, जिससे मेरी आत्मा तेरी स्तुति करे, और चुप न रहे। हे प्रभु, मेरे परमेश्वर! युग-युगांत मैं तेरा गुणगान करूंगा।
भजन संहिता 30:11-12 पवित्र बाइबल (HERV)
मैंने प्रार्थना की और तूने सहायता की! तूने मेरे रोने को नृत्य में बदल दिया। मेरे शोक वस्त्र को तूने उतार फेंका, और मुझे आनन्द में सराबोर कर दिया। हे यहोवा, मैं तेरा सदा यशगान करुँगा। मैं ऐसा करुँगा जिससे कभी नीरवता न व्यापे। तेरी प्रशंसा सदा कोई गाता रहेगा।
भजन संहिता 30:11-12 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
तूने मेरे विलाप को हर्ष में बदल दिया; तूने मेरा शोक-सूचक टाट उतार कर मुझे आनन्द के वस्त्र पहनाए, जिससे मेरी आत्मा तेरी स्तुति करे, और चुप न रहे। हे प्रभु, मेरे परमेश्वर! युग-युगांत मैं तेरा गुणगान करूंगा।
भजन संहिता 30:11-12 Hindi Holy Bible (HHBD)
तू ने मेरे लिये विलाप को नृत्य में बदल डाला, तू ने मेरा टाट उतरवाकर मेरी कमर में आनन्द का पटुका बान्धा है; ताकि मेरी आत्मा तेरा भजन गाती रहे और कभी चुप न हो। हे मेरे परमेश्वर यहोवा, मैं सर्वदा तेरा धन्यवाद करता रहूंगा॥
भजन संहिता 30:11-12 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
तू ने मेरे लिये विलाप को नृत्य में बदल डाला; तू ने मेरा टाट उतरवाकर मेरी कमर में आनन्द का पटुका बाँधा है, ताकि मेरी आत्मा तेरा भजन गाती रहे और कभी चुप न हो। हे मेरे परमेश्वर यहोवा, मैं सर्वदा तेरा धन्यवाद करता रहूँगा।