भजन संहिता 29:1-2
भजन संहिता 29:1-2 पवित्र बाइबल (HERV)
परमेश्वर के पुत्रों, यहोवा की स्तुति करो! उसकी महिमा और शक्ति के प्रशंसा गीत गाओ। यहोवा की प्रशंसा करो और उसके नाम को आदर प्रकट करो। विशेष वस्त्र पहनकर उसकी आराधना करो।
भजन संहिता 29:1-2 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
ओ परमेश्वर के दूतो प्रभु के गुणों को स्वीकार करो; तुम प्रभु की महिमा और शक्ति को स्वीकार करो। तुम प्रभु के नाम की महिमा को स्वीकार करो; पवित्रता से सजकर प्रभु की आराधना करो।
भजन संहिता 29:1-2 Hindi Holy Bible (HHBD)
हे परमेश्वर के पुत्रों यहोवा का, हां यहोवा ही का गुणानुवाद करो, यहोवा की महिमा और सामर्थ को सराहो। यहोवा के नाम की महिमा करो; पवित्रता से शोभायमान होकर यहोवा को दण्डवत् करो।
भजन संहिता 29:1-2 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
हे परमेश्वर के पुत्रो, यहोवा का, हाँ, यहोवा ही का गुणानुवाद करो, यहोवा की महिमा और सामर्थ को सराहो। यहोवा के नाम की महिमा करो; पवित्रता से शोभायमान होकर यहोवा को दण्डवत् करो।