भजन संहिता 137:1-3
भजन संहिता 137:1-3 पवित्र बाइबल (HERV)
बाबुल की नदियों के किनारे बैठकर हम सिय्योन को याद करके रो पड़े। हमने पास खड़े बेंत के पेड़ों पर निज वीणाएँ टाँगी। बाबुल में जिन लोगों ने हमें बन्दी बनाया था, उन्होंने हमसे गाने को कहा। उन्होंने हमसे प्रसन्नता के गीत गाने को कहा। उन्होंने हमसे सिय्योन के गीत गाने को कहा।
भजन संहिता 137:1-3 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जब हम बेबीलोन की नदियों के तट पर बैठे; तब सियोन को स्मरण कर रो दिए। वहां मजनूं के वृक्षों पर हमने अपने सितार लटका दिए। हमें बन्दी बनाने वाले वहां हमें गीत गाने को कहते थे, ‘हमें सियोन का कोई गीत सुनाओ।’ हमें रुलानेवाले आनन्द मनाने को कहते थे।
भजन संहिता 137:1-3 Hindi Holy Bible (HHBD)
बाबुल की नहरों के किनारे हम लोग बैठ गए, और सिय्योन को स्मरण करके रो पड़े! उसके बीच के मजनू वर्क्षों पर हम ने अपनी वीणाओं को टांग दिया; क्योंकि जो हम को बन्धुए करके ले गए थे, उन्होंने वहां हम से गीत गवाना चाहा, और हमारे रूलाने वालों ने हम से आनन्द चाह कर कहा, सिय्योन के गीतों में से हमारे लिये कोई गीत गाओ!
भजन संहिता 137:1-3 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
बेबीलोन की नहरों के किनारे हम लोग बैठ गए, और सिय्योन को स्मरण करके रो पड़े। उसके बीच के मजनू वृक्षों पर हम ने अपनी वीणाओं को टाँग दिया; क्योंकि जो हम को बन्दी बना कर ले गए थे, उन्होंने वहाँ हम से गीत गवाना चाहा, और हमारे रुलानेवालों ने हम से आनन्द चाहकर कहा, “सिय्योन के गीतों में से हमारे लिये कोई गीत गाओ!”
भजन संहिता 137:1-3 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
बाबेल की नदियों के किनारे हम लोग बैठ गए, और सिय्योन को स्मरण करके रो पड़े! उसके बीच के मजनू वृक्षों पर हमने अपनी वीणाओं को टाँग दिया; क्योंकि जो हमको बन्दी बनाकर ले गए थे, उन्होंने वहाँ हम से गीत गवाना चाहा, और हमारे रुलाने वालों ने हम से आनन्द चाहकर कहा, “सिय्योन के गीतों में से हमारे लिये कोई गीत गाओ!”
भजन संहिता 137:1-3 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
बाबेल की नदी के तट पर बैठे हुए ज़ियोन का स्मरण कर हम रो रहे थे. वहां मजनू वृक्षों पर हमने अपने वाद्य टांग दिए थे. क्योंकि जिन्होंने हमें बंदी बनाया था, वे हमारा गायन सुनना चाह रहे थे और जो हमें दुःख दे रहे थे; वे हमसे हर्षगान सुनने की चाह कर रहे थे, “हमें ज़ियोन का कोई गीत सुनाओ!”