भजन संहिता 132:3-5
भजन संहिता 132:3-5 पवित्र बाइबल (HERV)
दाऊद ने कहा था: “मैं अपने घर में तब तक न जाऊँगा, अपने बिस्तर पर न ही लेटूँगा, न ही सोऊँगा। अपनी आँखों को मैं विश्राम तक न दूँगा। इसमें से मैं कोई बात भी नहीं करूँगा जब तक मैं यहोवा के लिए एक भवन न प्राप्त कर लूँ। मैं इस्राएल के शक्तिशाली परमेश्वर के लिए एक मन्दिर पा कर रहूँगा!”
भजन संहिता 132:3-5 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
‘मैं अपने घर में प्रवेश नहीं करूंगा, और न बिछे हुए बिस्तर पर लेटूंगा; मैं अपनी आंखों में नींद नहीं आने दूंगा, और न अपनी पलकों को झपकियां लेने दूंगा, जब तक मैं प्रभु के लिए एक स्थान, याकूब के सर्वशक्तिमान प्रभु के लिए एक निवास-स्थान प्राप्त न कर लूं।’
भजन संहिता 132:3-5 Hindi Holy Bible (HHBD)
कि निश्चय मैं उस समय तक अपने घर में प्रवेश न करूंगा, और ने अपने पलंग पर चढूंगा; न अपनी आंखों में नींद, और न अपनी पलकों में झपकी आने दूंगा, जब तक मैं यहोवा के लिये एक स्थान, अर्थात याकूब के सर्वशक्तिमान के लिये निवास स्थान न पाऊं॥
भजन संहिता 132:3-5 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
“निश्चय मैं उस समय तक अपने घर में प्रवेश न करूँगा, और न अपने पलंग पर चढ़ूँगा; न अपनी आँखों में नींद, और न अपनी पलकों में झपकी आने दूँगा, जब तक मैं यहोवा के लिये एक स्थान, अर्थात् याकूब के सर्वशक्तिमान के लिये निवास स्थान न पाऊँ।”
भजन संहिता 132:3-5 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
उसने कहा, “निश्चय मैं उस समय तक अपने घर में प्रवेश न करूँगा, और न अपने पलंग पर चढूँगा; न अपनी आँखों में नींद, और न अपनी पलकों में झपकी आने दूँगा, जब तक मैं यहोवा के लिये एक स्थान, अर्थात् याकूब के सर्वशक्तिमान के लिये निवास-स्थान न पाऊँ।” (प्रेरि. 7:46)